चीनी महिला जासूस का स्केच जारी करने के बाद बढ़ाई गई दलाई लामा की सुरक्षा

0 0
Read Time:1 Minute, 59 Second

गया : केंद्रीय एजेंसियों ने तथागत की तपोभूमि बिहार में गया जिले के बोधगया पहुंचे आध्यात्मिक धर्मगुरू दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में चीनी महिला जासूस के पहुंचने की सूचना के बाद धर्मगुरू की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने इस संबंध में गुरुवार को यहां बताया कि चीनी जासूस महिला द्वारा बोधगया में धर्मगुरु दलाई लामा की जासूसी करने का इनपुट मिला है।

इस सूचना के बाद दलाई लामा के आवासन स्थल एवं विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों एवं मजिस्ट्रेट को भी पास निर्गत किया गया है। दलाई लामा के कार्यक्रम में जो लोग भी शामिल हो रहे है, उन्हें गहन जांच के बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है। जिनके पास कार्यक्रम में जाने की अनुमति होगी वही प्रवेश कर सकेंगे।

सुश्री कौर ने बताया कि चीनी जासूस महिला को लेकर सभी मोनेस्ट्री एवं होटलों में ठहरने वाले विदेशी मेहमानों की जांच की जा रही है। उक्त महिला की भी खोज जारी है। कहीं से भी किसी तरह की जानकारी मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जासूस का स्केच भी जारी किया गया है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि किसी तरह की जानकारी मिलने पर पुलिस को इसकी सूचना दें। उनकी सूचना पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %