स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second

काशीपुर: युवाओं को नशे की गर्त में धकेल रही महिला तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला पर स्मैक बेचने का आरोप है। जिसे पुलिस ने जांच के बाद महिला को उसके घर से दबोच लिया। महिला के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिस के मुताबिक बीते सितम्बर माह में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा पुराना कैला पुल के पास से सरवरखेड़ा थाना कुण्डा निवासी नफीस को 6.14 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ में ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद यूपी निवासी फरजाना नाम की महिला से खरीदकर लाने की बात कबूली थी।

विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी महिला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उसको कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार व भूमिका पांडे, कांस्टेबल नरेश चौहान, हरीश प्रसाद आदि शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %