अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 7 Second

देहरादून: उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस ने टैंकर से शराब की तस्करी करने के आरोप में मध्य प्रदेश तथा हरियाणा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी 31 दिसंबर के मद्देनजर हरियाणा से शराब की बड़ी खेप तस्करी कर पहाड़ोें की ओर ले जा रहे थे।

हल्द्वानी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में एक पुलिस टीम टीपी नगर में जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान रूद्रपुर की ओर से बिना नंबर का एक टैंकर आता हुआ दिखायी दिया।

पुलिस टीम ने टैंकर को रोका और उसकी जांच की तो उसमें से 720 बोतल ओल्ड मांक थ्री एक्स रम बरामद हुई। शराब टैंकर के अंदर छिपा कर रखी हुई थी। आरोपी बरामद शराब के दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी लच्छू अहीरवार तथा हरियाणा के सोनीपत निवासी नवीन निवासी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों ने बताया कि वह बरामद शराब को हरियाणा से सस्ते दामों में खरीद कर लाये हैं और पहाड़ों की ओर से बेचने के लिये ले जा रहे थे। पुलिस को पूछताछ में यह भी पता लगा कि आरोपी शराब की बोतलों में अवैध तरीके से आर्मी तथा सीएसडी का टैग लगा कर लोगों को ऊंचे दामों में बेचते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %