अंकिता हत्याकांड :अंकिता को गले लगाने वाला ग्राहक बना एसआईटी का गवाह

0 0
Read Time:2 Minute, 38 Second

देहरादून: वो कहते हैं ना कि घर का भेदी लंका ढाए। लेकिन यह कहावत अंकिता के लिए वरदान साबित हुई है। सूत्रों से पता चला है कि एसआईटी की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में अंकिता को गले लगाने वाले ग्राहक का नाम भी शामिल है। इसका मतलब यह है कि पुलिकत के खिलाफ गवाह जुटाने में एसआईटी ने इस ग्राहक को भी ढूंढ निकाला है।

एसआईटी की चार्जशीट में इस ग्राहक के बयान तीन पन्नों में दर्ज हैं, जिसमें उसने रिजॉर्ट में होने वाले काले कारनामों को भी उजागर किया है। एसआईटी ने इस मामले की जांच के दौरान रिजॉर्ट में ठहर चुके तकरीबन 50 लोगों से पूछताछ की थी। अंकिता ने अपने दोस्त पुष्प को बताया था कि रिजॉर्ट में एक सप्ताह पहले एक मेहमान ने उसे गले लगाया था।

ऐसा उसने पुलकित के इशारे पर किया था। एसआईटी अपनी जांच के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले इस ग्राहक तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि इसने एसआईटी को पुलकित के द्वारा स्पेशल सर्विस के लिए 10 से 20 हजार रुपये अतिरिक्त लेने की बात कबूल की है। 

यहीं नहीं हुक्का, शराब और अन्य नशा भी परोसे जाने का सच बताया है। इतना ही नहीं रुपये के लिए एक लड़की से संबंध बनाने की बात कही गई थी। पुलकित ने अंकिता के बारे में उसे बताया था। इसी कारण उसने अंकिता को गले लगाया था। वह पहले भी कई बार इस रिजॉर्ट में ठहर चुका था।

पुलिस ने इस चार्जशीट में 97 गवाहों के नाम शामिल किए हैं। इनमें से 35 गवाह रिजॉर्ट के कर्मचारी और यहां ठहरने वाले लोग हैं। पुलिस के सामने इन सबने रिजॉर्ट में होने वाले कारनामों को बताया था। इन सब बयानों से पुलकित और उसके दोस्तों पर लगे आरोपों को खासा बल मिला है। इन बयानों के सापेक्ष एसआईटी ने कई दस्तावेजी और इलेक्ट्रोनिक साक्ष्य भी इकट्ठा कर चार्जशीट में शामिल किए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %