प्रदेश के 413 केंद्रों में शांतिपूर्ण पूरी हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

0 0
Read Time:1 Minute, 19 Second

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदेश में कांस्टेबल (सिपाही) भर्ती की परीक्षा रविवार को पुलिस के कड़े पहरे में 413 केंद्रों पर हुई। इस दौरान हर जिले में डीएम-एसएसपी के स्तर से पूरी सरकारी मशीनरी लगाई गई थी।

परीक्षा के लिए एक लाख 30 हजार 445 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। सर्दियों के मौसम की वजह से आयोग ने परीक्षा का समय 11 बजे से एक बजे तय किया था। लेकिन उम्मीदवार 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे। आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि हर परीक्षा केंद्र के आसपास धारा-144 लागू रही।

कांस्टेबल भर्ती के चलते पुलिस ने विशेष एक्शन प्लान बनाया था। सूत्रों के मुताबिक, विशेषकर मैदानी जिलों में होटल, रिजॉर्ट और कोचिंग संस्थानों पर निगाह रखी गई। यहां आने-जाने वालों की पूरी डिटेल जुटाई गई थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %