भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
Raveena kumari December 18, 2022
Read Time:43 Second
नई दिल्ली: भारतीय टीम ने चटगांव टेस्ट में 188 रनों से जीत हासिल की है. बांग्लादेश की दूसरी पारी 324 रनों पर ही सिमट गई. जाकिर हसन ने 100 और शाकिब अल हसन ने 84 रनों की पारी खेली. भारत के लिए अक्षर पटेल ने चार और कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. भारत पहली पारी- 404 बांग्लादेश पहली पारी- 150 भारत दूसरी पारी- 258/2 बांग्लादेश दूसरी पारी- 324