शिमला पुलिस ने दबोचा नशा तस्कर, ड्रग फ्री ऐप से मिली कामयाबी

0 0
Read Time:2 Minute, 22 Second

शिमला: राजधानी शिमला में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में पुलिस काफी सख्ती से काम कर रही है। खास बात यह है कि हिमाचल पुलिस द्वारा तैयार की गई ड्रग फ्री ऐप तस्करों को दबोचने में कारगर साबित हो रही है। शिमला पुलिस ने ऐप के जरिये मिली सूचना के बाद एक तस्कर को दबोचा है। आरोपी के कब्जे से 2.85 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

मामले के अनुसार किसी जागरूक नागरिक ने न्यू शिमला पुलिस को ड्रग फ्री हिमाचल ऐप से सूचित किया कि एक युवक नशा तस्करी को अंजाम दे रहा है। पुलिस ने इसका तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। न्यू शिमला के एसएचओ की अगुवाई में पुलिस टीम ने गत सांय लोअर खलीनी में दबिश देकर आरोपी को 2.85 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान लोअर खलीनी निवासी गौरव (27) के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध न्यू शिमला थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक ड्रग फ्री हिमाचल ऐप तस्करों खासकर हेरोइन की आपूर्ति करने वालों की पोल खोल रही है। विगत तीन साल में 42 हजार लोगों ने ड्रग्स फ्री ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है। इनमें से 2500 लोगों ने ऐप पर सीआइडी को नशे के संबंध में गोपनीय सूचनाएं दी हैं। ऐप की निगरानी स्टेट सीआइडी का नारकोटिक्स विंग करता है। ड्रग फ्री ऐप में जानकारी सांझा करने वालों की जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। ड्रग्स फी हिमाचल ऐप 30 जून 2019 को लांच हुई थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %