दलाईलामा से मिले प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग, इन फैसलों पर की चर्चा
धर्मशाला: निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने शुक्रवार को तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से उनके निवास स्थान में मुलाकात की। पेंपा सेरिंग ने अपनी इस मुलाकात के दौरान धर्मगुरु से अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल की कारगुजारी और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
पेंपा सेरिंग ने धर्मगुरु को हाल ही में उनके देहरादून और नोर्थ ईस्ट के तिब्बती शरणार्थी शिविरों के दौरों की जानकारी से अवगत करवाया। धर्मगुरु के साथ हुई इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री के तौर पर पेंपा सेरिंग और उनकी 16वें मंत्रिमंडल द्वारा तिब्बती समुदाय के हित में लिए गए फैसलों सहित अन्य जिम्मेदारियों के निर्वहन को लेकर विस्तृत चर्चा की। धर्मगुरु ने पेंपा सेरिंग के अब तक के कार्यकाल में किए गए कार्यों को लेकर अपनी संतुष्टि जताई।