हिमाचल प्रदेश के चंबा में आधी रात को लगे भूकंप के झटके

0 0
Read Time:1 Minute, 28 Second

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीती आधी रात को भूकंप के हल्के झटके महससू हुए। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से कहीं से भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र चंबा जिला की चुराह तहसील के धारम्कन में जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात्रि 12 बजकर 38 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 3.4 रही। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि यह कम तीव्रता का भूकंप था और इससे जिले व आसपास के क्षेत्रों में कोई नुकसान नहीं हुआ है।

बता दें कि चंबा जिला में इससे पहले भी कई मर्तबा भूकंप के झटके लग चुके हैं। पहाड़ी राज्य हिमाचल भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन चार व पांच में आता है। वर्ष 1905 में चंबा और कांगड़ा जिलों में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी और करीब 10 हजार लोग मारे गए थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %