अल्मोड़ा में बारात के साथ आ रही कार खाई में गिरी, चार की मौत

0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

देहरादून: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना ब्लॉक में बारात में आ रही एक अल्टो कार शनिवार को खाई में गिर कर दुर्घटना का शिकार हो गयी। इसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस और आपदा की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। तहसीलदार कुलदीपक पांडेय ने इसकी पुष्टि की है।

पुलिस ने बताया कि बागेश्वर के काफलिगैर क्षेत्र के मटेला से बारात कल पिथौरागढ़ के बेरीनाग गयी थी। आज सुबह वापसी के दौरान ऑल्टो कार अल्मोड़ा जिले में काफलीगैर रोड पर नौगांव-जमराड़ी बखरिया के बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में 3 पुरुष और एक महिला समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ देर बाद पुलिस-प्रशासन और आपदा की टीम भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में दूल्हा पक्ष के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। विस्तृत ब्यौरा की प्रतीक्षा है। कार काशीपुर नंबर की थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %