युवक को फोन कर बुलाया और चाकू मार किया घायल

1600x960_1898447-22
0 0
Read Time:1 Minute, 40 Second

हल्द्वानी: तगादे से आजिज एक युवक ने पैसे देने के बहाने युवक को बुलाया और हमला कर दिया। साथियों के साथ पहुंचे आरोपी पहले चाकू से और फिर डंडों से हमलाकर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

लाइन नंबर 18 आजादनगर निवासी हनीफ ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे शब्बू से जुबैर ने कुछ पैसे उधार लिए थे। जिसका तगादा करने पर बीती 28 नवंबर को जुबैर ने शब्बू को फोन कर पैसे लेने के लिए बुलाया। रात करीब साढ़े 9 बजे शब्बू को चोरगलिया रोड पर बुलाया।

शब्बू जैसे ही वहां पहुंचा जुबैर और उसके साथियों ने उस पर हमला कर दिया। पहले उसे चाकू मारा और फिर सिर पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। यह देख मौके पर मौजूद लोग उसे बचाने दौड़े।

जिन्हें देख कर आरोपी जान की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। आरोप है कि इस घटना में जुबैर का भाई जफर व उसके अन्य तीन साथी शामिल थे। बनभूलपुरा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों केखिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %