मुख्यमंत्री धामी की उत्तराखंड अपराध मुक्त बनाने तैयारी

0 0
Read Time:2 Minute, 27 Second

उत्तराखंड : उत्तराखंड प्रशासन अपराधियों से सख्ती से निपटने की तैयारी कर रहा है। अब राज्य में गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा। साथ ही UKSSSC पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तारशुदा गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तों की भी संपत्ति जब्त होगी।इसके अलावा NDPS एक्ट के अंतर्गत वाणिज्यिक मात्रा वाले ड्रग्स माफियाओं की सम्पत्ति भी कुर्क की जाएगी।बता दें कि राज्य में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने और अपराध को रोकने के लिए अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड के निर्देशन में दिनांक 1 दिसंबर 2022 से दो माह का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस विशेष अभियान में प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत दर्ज सभी अभियोगों के अभियुक्तों की अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही अभियान में इनामी एवं वांछित अपराधियों के खिलाफी भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। उत्तराखंड में विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों पर इनाम घोषित कर जनपद स्तर पर विशेष टीमें बनाकर वांछित एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इनामी एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को भी निर्देशित किया गया है। इस अभियान के बारे में डिटेल्ड जानकारी देते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी के निर्देशानुसार प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है।

https://jantaserishta.com/national/gangsters-are-not-well-in-uttarakhand-on-the-lines-of-up-1782097
https://jantaserishta.com/national/gangsters-are-not-well-in-uttarakhand-on-the-lines-of-up-1782097
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %