उत्तराखंड को 2025 तक शत-प्रतिशत साक्षर बनाने का लक्ष्य : शिक्षा मंत्री

0 0
Read Time:5 Minute, 46 Second

हल्द्वानी: उत्तराखंड राज्य को साल 2025 तक शत-प्रतिशत साक्षर बनाने का लक्ष्य रेखांकित किया गया है। इसके साथ ही विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से विद्यालयी शिक्षा के सिस्टम को पूर्णतया ऑनलाइन करने की व्यवस्था की है। ये बात शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने विज्ञान महोत्सव के दौरान कही। खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान गणित एवं पर्यावरण महोत्सव के तीसरे दिन शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने राज्य के विभिन्न जनपदों से आए बच्चों के प्रोजेक्ट व मॉडल का अवलोकन किया। साथ ही प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों से वार्ता भी की।

इस अवसर पर मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने संबोधन में शिक्षा में नवाचार करने, विद्या समीक्षा केंद्र की स्थापना किए जाने, आगामी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल हेतु 90 प्रतिशत का लक्ष्य तथा शीघ्र ही 2300 विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों की भर्ती किये जाने के बारे में जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों के लिए निशुल्क हेल्थ आईडी व्यवस्था किए जाने के बारे में बताया। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षकों के समस्त पदोन्नति व अन्य न्यायालय प्रकरण सुलझाने के निर्देश दिये।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य कौस्तुभ चंद्र जोशी को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक व मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल केएस रावत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। वहीं, एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक प्रदीप रावत ने विज्ञान कार्यक्रम की अवधारणा पर प्रकाश डाला।. विज्ञान महोत्सव के दौरान रुद्रप्रयाग के शुभम काला का फाइटर ड्रोन व एक अन्य छात्र का किसान मित्र हल प्रोजेक्ट आकर्षक का केंद्र रहा। वहीं, किसान मित्र हल की भी जमकर सराहना हुई। महोत्सव के दौरान मंच में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने स्मार्ट बैग, पर्यावरण संरक्षण के तहत पिरुल से बिजली उत्पीदन करने तथा जैविक और अजैविक कूड़ा के लिए स्मार्ट डस्टबिन की प्रस्तुति दी। वहीं चमोली की दिया चौधरी ने अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का संदेश दिया।

विज्ञान महोत्सव के दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसे देख मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत व अन्य अधिकारी मंत्रमुग्ध हो गए। राजकीय बालिका इंटर कालेज हल्द्वानी की छात्राओं ने स्वागत एवं स्वच्छता गीत की प्रस्तुति दी। वहीं, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज वनभूलपुरा की छात्राओं ने कुमाउनी वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी, भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, एससीआरटी के अपर निदेशक डॉ. आरडी शर्मा, कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक (माध्यमिक) लीलाधर व्यास, अपर निदेशक प्रारंभिक अजय नौडियाल, जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक) गोपाल स्वरूप भारद्वाज, प्रारंभिक हर्ष बहादुर चंद, खंड शिक्षाधिकारी हल्द्वानी हरेंद्र मिश्रा, धारी अंशुल बिष्ट, राज्य विज्ञान समन्वयक देवराज सिंह राणा, जिला विज्ञान समन्वयक डॉ. दिनेश जोशी, प्रधानाचार्य कमला शैल, डीके पंत के, जितेंद्र सिंह अधिकारी, डॉ. सोहन सिंह माजिला, डॉ. कन्नू जोशी, शैलेंद्र जोशी, पुरुषोत्तम बिष्ट, हेम चंद्र जोशी, गोपाल बोरा, शंकर सिंह बोरा, महेश पाठक, केएन लोहनी, डॉ. विवेक पांडेय, गौरीशंकर काण्डपाल, विनोद जोशी आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %