मुख्यमंत्री धामी ने नेशनल रिकॉर्ड बनाने पर मानसी नेगी को दी बधाई
Raveena kumari November 13, 2022
Read Time:1 Minute, 1 Second
देहरादून: मुख्यमंत्री ने कहा कि 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मानसी नेगी की स्वर्णिम सफलता देवभूमि उत्तराखंड के अनेक नवोदित खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली निवासी मानसी नेगी की ओर से 37 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 कि.मी. रेस वॉक प्रतिस्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को सुविधा को लेकर अनेकों योजनाएं संचालित कर रही है। राज्य के खिलाड़ी एक के बाद एक बेहतर प्रदेर्शन प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं।