पंजाब के मजदूरों को एक और तोहफा देने जा रही मान सरकार

0 0
Read Time:1 Minute, 29 Second

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जल्द ही गरीब मजदूरों को बड़ा तोहफा दे सकते हैं। पंजाब सरकार जल्द ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पंजीकृत मजदूरों के लिए बेरोजगारी भत्ते के नियमों के संबंध में अधिसूचना जारी कर सकती है। इसके तहत गरीब मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। ज्वाइंट डायरेक्टर ग्रामीण विकास संजीव गर्ग ने बताया कि राज्य के वित्तीय विभाग ने बेरोजगारी भत्ता के नियमों को अधिसूचित करने के लिए बजट राशि को मंजूरी दे दी है। उन्हें उम्मीद है कि एक या दो सप्ताह के भीतर नियमों को अधिसूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से कांग्रेस और अकाली दल की सरकारों ने भत्ता देने पर कोई विचार नहीं किया। अब मान सरकार इस पर विचार करने जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर पंजाब सरकार ने मजदूर वर्ग की न्यूनतम आय में वृद्धि की थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %