हिमाचल प्रदेशः सभी 68 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, वोटरों में खासा उत्साह

0 0
Read Time:1 Minute, 40 Second

शिमला: हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर शनिवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया। शाम 05 बजे तक मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा सकेंगे। इसके लिए प्रदेश भर में 7881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 08 दिसंबर को मतों की गिनती होगी।

आज सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की मौजूदगी देखी गयी। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है। जिनमें नौजवान मतदाताओं के साथ बुजुर्ग महिलाएं एवं पुरुष मतदाता शामिल हैं। इस विधानसभा चुनाव में 5592828 मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 412 प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल के मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील करते हुए ट्वीट किया- हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है। देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार मतदान करने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %