मुख्यमंत्री धामी ने रन फोरनिटी दौड़ को दिखाई हरी झंडी

0 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

देहरादून: सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा में रन फोरनिटी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए व सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरदार पटेल जी ने देश में 562 से भी ज्यादा रियासतों के एकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें आजाद भारत के इतिहास में लौह पुरुष की संज्ञा दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ रहा है। जिस समय पूरा विश्व #COVID19 महामारी से जूझ रहा था उस समय मोदी जी के मार्गदर्शन में वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए दो-दो स्वदेशी वैक्सीन बनाई गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले 25 साल देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे। इन 25 सालों में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ने वाला है, जिसमें युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है। इस दौरान BJPYM के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप पाठक, भाजपा प्रदेश मंत्री सुश्री हेमा जोशी, नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा सुश्री रेनू अग्रवाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %