बीजेपी अध्यक्ष के सामने रोने लगे पूर्व प्रत्याशी, टिकट कटने पर हुए भावुक

0 0
Read Time:2 Minute, 16 Second

शिमला: पूर्व सांसद एवं कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी महेश्वर सिंह शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। वह कुल्लू के प्रदर्शनी मैदान में आयोजित विजय संकल्प रैली के दौरान रो पड़े। दरअसल हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें बीजेपी की ओर से कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया था, लेकिन नामांकन के आखिरी दिन पार्टी ने उनकी जगह कुल्लू से अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिया।

बीजेपी ने महेश्वर सिंह का टिकट काटकर नरोत्तम ठाकुर को इस सीट से प्रत्याशी बना दिया. बीजेपी की विजय संकल्प रैली के दौरान मंच पर बैठे महेश्वर सिंह अपना दर्द छिपा नहीं पाए और भाषण देते हुए भावुक हो गए। वह भाषण देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने ही रोने लगे। इस रैली के दौरान अपने संबोधन में महेश्वर सिंह ने कुल्लू से बीजेपी उम्मीदवार नरोत्तम ठाकुर से कहा कि वह कुल्लू की जनता का ध्यान रखें. वह खुद की भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और मंच पर ही रोने लगे. इसे देखते पार्टी अधिकारियों ने उन्हें संभालते हुए कुर्सी पर बैठाया।

मंच पर महेश्वर सिंह के बगल में ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठे थे. नड्डा ने बकायदा महेश्वर सिंह के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें ढांढस बंधाया. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है जबकि मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %