विधानसभा सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक 31 को

0 0
Read Time:1 Minute, 38 Second

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर 31 अक्टूबर (सोमवार) को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस दौरान सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि आगामी विधानसभा सत्र देहरादून अथवा गैरसैंण कहीं भी हो उसके लिए विधानसभा सचिवालय पूर्ण रूप से तैयार है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने बताया कि सोमवार को अपराह्न 3 बजे बजे विधानसभा भवन सर्वदलीय बैठक होगी। बैठक के दौरान सत्र को लेकर ही चर्चा वार्ता होनी है। उन्होंने राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर के बाद ही आगामी सत्र की उम्मीद जताई है।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि गैरसैंण में भी यदि सत्र होता है तो उसके लिए भी भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में सत्र से संबंधित सभी व्यवस्थाएं और आवश्यक तैयारी को पूरी कर ली गई है।

गौरतलब है कि सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, शहजाद सहित निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा पत्रकार और संजय डोभाल को भी आमंत्रित किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %