मुख्यमंत्री जयराम ने कहा- गरीबों की पार्टी है भाजपा, हर वक्त खड़ी है जनता के साथ

0 0
Read Time:2 Minute, 46 Second

शिमला: कांग्रेस नेताओं का न तो भाषा पर नियंत्रण है न सयंम है. जो हड़बड़ाहट ये मंचों से दिखा रहे हैं उसका जवाब जनता उनको देगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के बल्ह की कोठी पंचायत और सराज के छतरी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में टिकट बिक रहे हैं। यह मैं नहीं बल्कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए उनके नेता कह रहे हैं।

यह हालत उस कांग्रेस की हो गई है जिसकी दशकों तक देश और प्रदेश में सरकारें रहीं. केंद्र में मोदी सरकार को आठ साल और प्रदेश में हमने पांच वर्ष का सफल कार्यकाल पूरा कर लिया है, लेकिन एक भी आरोप हमारी सरकार पर नहीं लगा है। इससे पहले छतरी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश के छतरी जैसे हर दुर्गम क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है।

ऐसे इलाकों में सडक़ों का जाल बिछाया। पीएचसी और सीएचसी खोले ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। जहां कॉलेज की जरूरत थी वहां कॉलेज खोला गया. पांच साल के कार्यकाल के दौरान हमारी सरकार ने हर क्षेत्र, हर वर्ग के विकास के लिए काम किया है। छत्तरी के लोगों से अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी लोगों को जयराम बनकर काम करना होगा. इस बार पहले की तरह आप लोगों के बीच आना नहीं हो पाएगा।

इस बार पूरे हिमाचल का जिम्मा मिला है और हम सभी लोगों को मिलकर प्रदेश में रिवाज बदलना है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुराने दिनों की यादों को भी ताजा किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के संकट के बावजूद हिमाचल में पिछले पांच वर्षों में हुआ विकास पहले के कार्यकाल की तुलना में कहीं अधिक है. आज देश को नरेंद्र मोदी के रूप में एक मजबूत नेतृत्व मिला है। हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मोदी जी का हिमाचल के प्रति विशेष स्नेह है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %