सीएम जयराम ठाकुर सिराज से लड़ेंगे चुनाव.बुधवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी भाजपा

2129437-untitled-3-copy
0 0
Read Time:3 Minute, 12 Second

नई दिल्ली : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक में हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि भाजपा बुधवार को हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज विधान सभा से ही चुनाव लड़ेंगे।

ठाकुर बुधवार, 19 अक्टूबर को सिराज विधान सभा से अपने नामांकन का पर्चा भी दाखिल करेंगे। मंगलवार देर रात तक चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में जिन नामों पर मुहर लगाई गई है उन्हें नामांकन की तैयारी करने का संकेत भी दे दिया गया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को ही जारी करेगी। आपको बता दें कि, हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव के उम्मीदवारों का चयन करने के लिए भाजपा मुख्यालय में हुई पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की एक-एक सीट को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया।

पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंती बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं सर्बानंद सोनोवाल, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, के.लक्ष्मण, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, ओम माथुर एवं वनथी श्रीनिवासन के अलावा केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी बैठक में मौजूद रहें। वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हिमाचल चुनाव प्रभारी सौदान सिंह, हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना और प्रदेश से लोक सभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा हिमाचल प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के कई अन्य नेता भी बैठक में शामिल हुए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed