हिमाचल विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा

0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य उपस्थित हैं।

भाजपा मुख्यालय में हो रही इस बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। बैठक में नड्डा का अलावा प्रधानमंत्री मोदी , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, संगठन महासचिव बीएल सन्तोष समेत चुनाव समिति के सदस्य उपस्थित हैं।

सूत्रों के मुताबिक, हिमाचल में प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा तकरीबन एक दर्जन मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है। इसमें 2 से 4 मंत्रियों के भी नाम हैं जिनके टिकट काटे जा सकते हैं अथवा सीट बदली जा सकती है।

वही, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस बार विधानसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई है।

इससे पहले, गत सोमवार को भी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हिमाचल प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप के नेताओं की बैठक हुई थी। नड्डा के आवास पर हुई बैठक से पहले भी हरियाणा भवन में भाजपा नेताओं ने बैठक कर चर्चा की थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %