हिमाचल विधानसभा चुनाव: टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक

0 0
Read Time:3 Minute, 3 Second

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के चयन के मसले पर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार को पहली बैठक होने जा रही है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में पार्टी पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी। उम्मीदवारों के चयन के लिए होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रह सकते हैं। बताया जा रहा है केंद्रीय चुनाव समिति की इस अहम बैठक के बाद भाजपा देर रात या बुधवार को हिमाचल प्रदेश के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।

आपको बता दें कि मंगलवार को भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक से एक दिन पहले सोमवार को राजधानी दिल्ली में ही भाजपा की दो मैराथन बैठकों में सीट वाइज उम्मीदवारों के नाम पर विस्तार से चर्चा की गई। सोमवार को दिन में सबसे पहले भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें चुनाव की रणनीति और उम्मीदवारों के नाम पर विस्तृत चर्चा की गई।

सोमवार रात को दूसरी अहम बैठक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई। नड्डा के आवास पर होने वाली इस बैठक में नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हिमाचल चुनाव प्रभारी सौदान सिंह,हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना, केंद्रीय मंत्री एवं हिमाचल से लोक सभा सांसद अनुराग ठाकुर और हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के अलावा प्रदेश कोर कमेटी के अन्य नेताओं के साथ मैराथन बैठक की जो देर रात तक चली। हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है और नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को होगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %