अब दून चिकित्सालय में यूरोलाजिस्ट की भी सुविधा मिलेगी

Gallery-Pic-1-800x600_c-800x500
0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

देहरादून: दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में अब यूरोलाजिस्ट की भी सुविधा मिलेगी। यूरोलाजी की ओपीडी सप्ताह में दो दिन चलेगी।

दून मेडिकल कॉलेज में ओपन सर्जरी भी यहां शुरू कर दी गई है। इसके अलावा दूरबीन विधि से सर्जरी, गुर्दा प्रत्यारोपण की तैयारी भी कालेज प्रशासन ने शुरू कर दी है।

प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना का कहना है कि मौजूदा दौर में लोग बड़ी संख्या में मूत्र, किडनी, प्रोस्टेट संबंधी बीमारियों से ग्रसित हैैं। प्राथमिक रूप से ऐसे लोग साधारण चिकित्सकों से इलाज कराते हैं, पर इसका स्थायी इलाज नहीं होता। दून समेत गढ़वाल क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों में यूरोलाजिस्ट की सुविधा भी नहीं है। ऐसे में लोग निजी अस्पतालों के चक्कर काटने को मजबूर हैैं। जहां उनका काफी पैसा खर्च हो जाता है। जबकि अस्पताल में उन्हें रियायती दर पर उपचार मिलेगा। आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों का उपचार निःशुल्क होगा।

यूरोलाजिस्ट डा. मनोज विश्वास ने ज्वाइन कर लिया है। वह एम्स सहित कई बड़े चिकित्सा संस्थानों में सेवा दे चुके हैैं। जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा। बताया कि अगले छह माह के भीतर यूरोलाजी मेें दूरबीन विधि से भी आपरेशन शुरू कर दिए जाएंगे। वहीं एक साल के भीतर गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू करने का भी लक्ष्य है।

बता दें, पिछले छह साल में दून अस्पताल का बुनियादी ढांचा मजबूत होने के साथ ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम भी कई बेहतर हुआ है। अब इसे सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के रूप में विकसित किया जा रहा है। ताकि तमाम गंभीर बीमारियों का इलाज एक छत के नीचे ही मुमकिन हो सके। इसी क्रम में अब यहां यूरोलाजी विभाग को सक्रिय किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed