विकेंड पर सरल मेले में जमकर की खरीदारी

0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

देहरादून: राष्ट्रीय सरस मेले में में चौथे दिन रविवार को बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली। इस दौरान मेले में लगे उत्पादों को शहरवासियों को पसंद आया। इस मौके पर लोक गायक मंगलेश डंगवाल के गानों ने लोगों को जमकर थिरके।

रविवार को अवकाश के दिन सरस मेले में बड़ी तादाद में आकर लोगों ने लुत्फ उठाया और जमकर खरीदारी की। शाम को लोक गायक मंगलेश डंगवाल के गानों ने समा बांध दिया। उपस्थित जनों ने जमकर आनंद उठाया।

जिलाधिकारी सोनिका ने आज राष्ट्रीय सरस मेले में पहुंचकर विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टॉल पर लगाए गए उत्पादों की खरीदारी की। मेले में देश के 20 राज्यों उत्तराखण्ड, बिहार, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, मेघालय ,पंजाब, त्रिपुरा,पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, गुजरात, केरल, सिक्किम, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर जिला प्रशासन,निगम देहरादून व वेस्ट वॉरियर्स संस्था की ओर से मिलकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा की ओर से लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के बारे में जानकारी दी गई। राष्ट्रीय सरस मेले में 11 अक्टूबर को शाम को 6 बजे गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी प्रस्तुति देंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %