13 अक्टूबर को मनाया जाएगा करवाचौथ व्रत, जानिए पूजा की पूरी सामग्री
माउंटेन वैली वेबडेस्क: हिंदू धर्म में कई ऐसे व्रत है जो महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना से रखती है इन्हीं में से एक है करवाचौथ का व्रत, यह व्रत बेहद ही खास होता है करवाचौथ पर महिलाएं दिनभर उपवास रखती है और रात को चंद्रमा के दर्शन के साथ अपना व्रत खोलती है इस साल करवाचौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा।
करवाचौथ पर महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और देवी मां पार्वती की विशेष उपासना करती है इस व्रत में पूजा की थाली बहुत महत्व होता है ऐसे में जिनकी नई शादी हुई है या फिर जो पहली बार करवाचौथ व्रत रख रही है उन्हीं यह जानना जरूरी है कि करवाचौथ पूजा की थाली में किन किन चीजों को शामिल किया जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा करवाचौथ पूजन की पूरी सामग्री बता रहे हैं जिससे कोई भूल चूक ना हो, तो आइए जानते हैं।
जानिए करवाचौथ पूजन सामग्री:—
आपको बता दें कि करवाचौथ की थाली में पुष्प रखा जाता है इसके साथ चंद्रमा को देखने के लिए एक छलनी होती है मान्यता है कि इसके बिना पूजा पूरी नहीं होती है पूजन थाली में सफेद रंग की मिठाई, रोली और चावल का होना भी जरूरी है। पूजन थाली में आटे का दीपक रखा जाता है उसमें सरसों का तेल डालकर रूई की बाती रखें इन सब में सबसे महत्वपूर्ण चीज होता है करवा। वैसे तो मिट्टी का करवा रखने की परंपरा है लेकिन आजकल बाजार में कई तरह के फैशन वाले करवे भी आ गए है
ऐसे में करवा कोई भी हो लेकिन उसमें चावल का लेप जरूर लगाना चाहिए और एक रक्षा सूत्र भी बांधे। करवा पूजा में चंद्रमा को जल अर्पित करने के लिए साफ पानी से भरा एक लोटा भी थाली में रखें और व्रत खोलने के लिए आप पानी का गिलास भी रख सकते हैं करवा में आप कांस की तीलियां जरूर रखें। साथ ही साथ पूजन थाली में कुमकुम को भी शामिल करें इन सब सामग्रियों के साथ करवाचौथ की पूजा करना उत्तम माना जाता है।