कांग्रेस ने किया पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष का घेराव

0 0
Read Time:2 Minute, 49 Second

देहरादून: बरसात के बाद देहरादून की ध्वस्त सड़कों को लेकर सोमवार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष अयाज़ अहमद का जबर्दस्त घेराव किया गया।

लोक निर्माण मुख्यालय में तैनात भारी पुलिस बल ने विभागाध्यक्ष को नीचे बुलाने का आग्रह धस्माना से किया लेकिन उन्होंने उनका आग्रह नहीं माना। उन्होंने विभागाध्यक्ष से कहा कि देहरादून की खस्ताहाल सड़कों के लिए मुख्यत: लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार है। धस्माना ने कहा कि पहले बरसात उससे पहले स्मार्ट सिटी के कारण खुदाई का बहाना बना कर लंबे समय से देहरादून की जनता को टूटी सड़कों के कारण असहनीय पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है जो बर्दाश्त है। इसलिए यह आयोजन करना पड़ा। उन्होंने कहा कि घण्टाघर देहरादून का हृदय है और वहां से राजपुर, गांधी रोड, चकराता रोड, हरिद्वार रोड किसी भी तरफ चले जाइये चारों तरफ सड़कों का बुरा हाल है।

प्रेमनगर की आंतरिक सड़कें, यमुना कालोनी की पीडब्ल्यूडी कालोनी, पण्डितवाड़ी की आंतरिक सड़कें, मेहुवाला में मक्का मस्जिद से तुंतोवाला की सड़क,डीएलरोड,करणपुर,सेवकाश्रम रोड,आर्यनगर,ओल्ड सर्वे रोड,सहारनपुर चौक से रेलवे स्टेशन व दूसरी तरफ आईएसबीटी तक सड़कों का बुरा हाल है। विभागाध्यक्ष अयाज़ अहमद ने एक सप्ताह का समय मांगते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर देहरादून की सभी आंशिक व पूरी तरह टूटी सड़कों पर प्रभावी काम शुरू कर दिया जाएगा।

विभागाध्यक्ष के आश्वासन के बाद किया घेराव समाप्त किया गया। घेराव करने वालों में पार्षद सुमित्रा ध्यानी, संगीता गुप्ता, पिया थापा, अनिल बस्नेत,सुमित खन्ना, अभिषेक तिवारी, राजेन्द्र धवन, विजय शाही,प्रमोद गुप्ता, सुल्तान,जगपाल शर्मा, अवधेश समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %