महिला व छोटे बच्चे को दौड़ते देख मुख्यमंत्री ने गाड़ी रूकवाकर जानी उनकी दिक्कत
धर्मशाला: आम जनता के प्रति संवेदनशीलता को लेकर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कई बार आम व्यक्ति की तरह नजर आते हैं। ऐसा ही वाक्या धर्मशाला के सर्किट हाउस में रविवार को देखने को मिला जब एक महिला छोटे बच्चे के साथ हाथ में कागज पकड़े उनकी गाड़ी की तरफ दौड़ पड़ी।
हालांकि मुख्यमंत्री उस दौरान सर्किट हाउस से निकलने ही वाले थे लेकिन महिला और बच्चे को देख उन्होंने अपनी गाड़ी रूकवाई और उसकी समस्या सुनी। मुख्यमंत्री ने गाड़ी से उतरकर उनकी दिक्कत जानी और उसे उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री की इस संवेदनशीलता को देख कर वहां मौजूद अधिकारियों, पार्टी नेताओं और आम लोगों में यह चर्चा का विषय बना रहा।
उधर मुख्यमंत्री के माडिया समन्वयक विश्वचक्षु पुरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस व्यवहार से उनका आम लोागें के प्रति लगाव और संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हर समय इस तरह से जनता की समस्याओं को लेकर संवेदनशील रहते हैं।