पंजाब विधानसभा में तख्त श्री पटना साहिब के पूर्व अध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि

0 0
Read Time:1 Minute, 40 Second

चंडीगढ़: पंजाब में पिछले कई दिनों की उठापटक के बाद मंगलवार को विधानसभा का सत्र शुरू हो गया। सत्र के आयोजन को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल के बीच कई दिनों तक खींचतान चलती रही। सरकार पहले 23 सितंबर को विधानसभा का सत्र आयोजित करना चाहती थी।

जिसका एजेंडा सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करना था। जिस पर राज्यपाल ने स्वीकृति नहीं दी। इसके बाद इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल आमने-सामने हो गए। विवाद के बाद सरकार ने 27 सितंबर को विधानसभा का सत्र बुलाया।

मंगलवार को सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने पंजाब विधानसभा के पूर्व स्पीकर निर्मल सिंह काहलों, पूर्व विधायक डॉ. धर्मवीर अग्निहोत्री, पदमश्री प्रगतिशील किसान जगजीत सिंह खाहरा, समाजसेवी कृष्ण देव खोसला, तख्त श्री पटना साहिब के पूर्व अध्यक्ष अवतार सिंह हित तथा पूर्व पीसीएस अधिकारी प्रीतम सिंह समेत कई दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %