दिव्यांग को पीठ पर लादकर बद्रीनाथ के दर्शन करवाने वाला होमगार्ड सम्मानित

0 0
Read Time:1 Minute, 30 Second

देहरादून: उत्तराखंड में चमोली जनपद स्थित बद्रीनाथ धाम में तैनात होमगार्ड ईश्वरी द्वारा कानपुर (उत्तर प्रदेश) से बद्रीनाथ धाम जी के दर्शन हेतु आए दिव्यांग को पीठ में लादकर दर्शन करवाने पर उच्चाधिकारियों ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है। राज्य के होमगार्ड निदेशक (कमाण्डेन्ट जनरल) भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी (आईपीएस) केवल खुराना ने बताया कि ईश्वरी ने जब दिव्यांग पप्पू को देखा तो उन्हे अपनी पीठ पर उठाकर बद्रीनाथ धाम के दर्शन करवाए।

वहीं दर्शन के पश्चात पप्पू ने भावुक होकर दोनों हाथ जोड़कर ईश्वरी का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि ईश्वरी की कर्मठता और निस्वार्थ व्यवहार के लिए कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किए जाने हेतु घोषणा की गई है। बता दें कि उक्त डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 06 दिसम्बर को प्रदान किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %