महंगाई-बेरोजगारी की तरह रुपये के अवमूल्यन को हल्के में न ले सरकार: मायावती

0 0
Read Time:1 Minute, 21 Second

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भारतीय रुपये के विश्व बाजार में लगातार गिरावट को लेकर सरकार पर हमला बोला है।

मायावती ने शनिवार को अपने ट्वीट में कहा है कि भारतीय रुपये की विश्व बाजार में लगातार गिरावट भले ही सरकार के प्रतिष्ठा से सीधे तौर पर न जुड़ी हो और लोगों को भी इसकी खास चिन्ता न हो, लेकिन इससे देश की अर्थव्यवस्था चरमराती है व मनोबल भी टूटता है। सरकार महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की तरह रुपये के अवमूल्यन को हल्के में न ले।

उन्होंने आगे कहा कि विदेशी मुद्रा भण्डार के भी घटकर दो साल के निचले स्तर पर आ जाने की खबर सुर्खियों में है। इसको लेकर रिजर्व बैंक व अन्य सभी चिन्तित व व्याकुल हैं। इसलिए सरकार की गलत आर्थिक नीतियों व प्राथमिकताओं का इसे दोष मानने के आरोप-प्रत्यारोप में न उलझ कर इस ओर त्वरित प्रभावी कदम उठाने की जरुरत है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %