उत्तराखंड को जैविक इण्डिया अवॉर्ड में मिला प्रथम स्थान

0 0
Read Time:1 Minute, 35 Second

देहरादून: राष्ट्रीय स्तर के जैविक इण्डिया अवॉर्ड कार्यक्रम में उत्तराखंड को प्रथम स्थान मिला है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हम जैविक कृषि के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना चाहते हैं।

उत्तराखंड को लगातार तीसरी बार प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उत्तराखंड की ओर से जैविक उत्पाद परिषद के प्रबन्ध निदेशक विनय कुमार ने इस पुरस्कार को प्राप्त किया। कृषकों की कैटेगॉरी में डोईवाला के कृषक जसवीर सिंह को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। मंत्री गणेश जोशी ने जैविक उत्पाद परिषद सहित डोईवाला के किसान जसवीर सिंह को भी बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम आगरा में सम्पन्न हुआ, जिसमें उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह कार्यक्रम कर्नाटक सरकार के तत्वावधान में आयोजित किया गया था और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नाटक के कृषि मंत्री ने पुरस्कार वितरित किए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %