भाजपा को टक्कर देने में विफल साबित हो रहा प्रमुख विपक्षी दल सपा : मायावती
Raveena kumari September 21, 2022
Read Time:1 Minute, 7 Second
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने अपने ट्वीट में कहा है कि भाजपा की घोर जातिवादी, साम्प्रदायिक व जनहित-विरोधी नीतियों आदि के विरुद्ध उत्तर प्रदेश की सेक्युलर शक्तियों ने सपा को वोट देकर यहां प्रमुख विपक्षी पार्टी तो बना दिया, लेकिन यह पार्टी भाजपा को कड़ी टक्कर देने में विफल साबित होती हुई साफ दिख रही है, क्यों?
उन्होंने आगे कहा कि यही कारण है कि भाजपा सरकार को यूपी की करोड़ों जनता के हित व कल्याण के विरुद्ध पूरी तरह से निरंकुश, जनविरोधी सोच व कार्यशैली के साथ काम करने की छूट मिली हुई है। विधान सभा में भी भारी संख्या बल होने के बावजूद सरकार के विरुद्ध सपा काफी लाचार व कमजोर दिखती है।