भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

रुड़की : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में 14 सितम्बर से 29 सितम्बर 2022 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। हिंदी पखवाड़ा के दौरान 14 से 15 सितम्‍बर को हिंदी अनुवाद, हिंदी निबंध तथा हिंदी नोटिंग ड्राफ्टिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस हिंदी पखवाड़ा के तहत दिनांक 16 सितम्बर 2022 को महात्मा गाँधी केन्द्रीय पुस्तकालय में हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसका उद्घाटन संस्‍थान के निदेशक, प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

यह पुस्तक प्रदर्शनी 15 दिवसों तक जारी रहेगी। ज्ञातव्य है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के महात्मा गाँधी केन्द्रीय पुस्तकालय का कुल संग्रह साढ़े तीन लाख का हैं, जिसमें से पुस्‍तकें लगभग दो लाख हैं तथा हिंदी की करीब दस हजार पुस्तकें हैं। पुस्‍तकालय में प्रतिवर्ष 150 से 200 के लगभग ‍हिंदी पुस्तकों की वृद्वि होती है। यह पुस्तक प्रदर्शनी विगत 32 वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित की जा रही है, जो कि संस्थान के हिंदी साहित्य प्रेमी छात्रों एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए एक आकर्षण का केन्द्र रहती है। इस दौरान अध्यक्ष राजभाषा प्रकोष्ठ, प्रो. कृष्‍ण मोहन सिंह, प्रो. नागेन्द्र कुमार, श्री प्रशांत गर्ग एवं संस्थान के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %