लम्बित विवेचनाओं व प्रार्थना पत्रों का विवेचक गुण दोष के आधार पर करें निस्तारण : डीआईजी
मुुरादाबाद: पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र शलभ माथुर ने बुधवार की देर रात मुरादाबाद थाना मझोला पहुंचे। उन्होंने सभी विवेचकों का ओआर (अर्दली रुम) का जायजा लिया। इसके बाद डीआईजी ने थाना पुलिस के साथ कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की।
डीआईजी ने दर्ज मुकदमों की स्थिति का अवलोकन करते हुए सभी से विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं, आईजीआरएस, प्रार्थना पत्रों का गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने के दिशा-निर्देश दिए। थाने में आने वाले फरियादियों व पीड़ितों की समस्याओं को दूर कर दोषी के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए।
डीआईजी के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया, क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स डा. अनूप सिंह आदि मौजूद रहें।