डॉक्टरों की लापरवाही के चलते आठ माह की बच्ची ने तोड़ा दम

0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में मानवता उस समय शर्मसार हो गई , जब राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों की लापरवाही के चलते 8 महीने की बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई ।इसके बाद मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करा दी गई है।

स्थानीय कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि मंगलवार की शाम को 7.00 बजे चंद्रेश्वर नगर निवासी राजू कुमार की पत्नी सीमा देवी 8 महीने की बच्ची को उल्टियां लगने के बाद राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लाई थी। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुबह बच्चे के डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी थी। इसके बाद सीमा देवी बुधवार की सुबह 7.00 बजे अपनी बच्ची को लेकर फिर राजकीय चिकित्सालय आ गई और बच्चे के डॉक्टर के कमरे के बाहर लाइन में लग गई ,जहां वह अपना नंबर आने पर 7.40 पर बाल रोग विशेषज्ञ ने जब उसे देखा तो उसकी हालत खराब हो रही थी।

बच्ची को लेकर वह तत्काल इमरजेंसी में आए ,जहां उसे भर्ती कर उपचार किया ही जा रहा था कि इस दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत के बाद चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। इस मामले में चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पीके चंदोला का कहना है कि मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। उनके स्तर से इस मामले में जांच कमेटी गठित की जाएगी। जांच के बाद कमेटी जो भी रिपोर्ट देगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %