भाजपा का दृष्टि पत्र बनेगा नीतिगत दस्तावेज: डा. सिकंदर कुमार

0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

शिमला: भारतीय जनता पार्टी का दृष्टि पत्र एक मजबूत दृष्टि पत्र होगा और इसमें सभी वर्गों, क्षेत्रों, जिलों व मण्डलों का ख्याल रखा जाएगा। दृष्टि पत्र के संकलन के लिए अनेक सुझाव प्राप्त हो रहे है। भाजपा अपने दृष्टि पत्र को एक नीतिगत दस्तावेज बनाती है, और उसमें किए गए एक-एक वायदे को पूरा करने के लिए कटिबध रहती है।

यह बात दृष्टि पत्र समिति के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डा. सिकंदर कुमार ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में दृष्टि पत्र समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने पूर्व दृष्टि पत्र के 99 फीसदी वायदों को पूरा किया है और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दृष्टि पत्र-2022 के भी सभी वायदे पूरे करेंगे।

डा. सिकंदर कुमार ने कहा कि हमारे सदस्य अपने-अपने काम में जुट गए हैं, और जल्द ही हमारे दृष्टि पत्र को लेकर एक वेबसाइट का भी लोकार्पण हो जाएगा। जन संपर्क के लिए हमारे हर मण्डल में सुझाव ड्राप-बाक्स लगेंगे जिसको लेकर एक अभियान भी चलाया। आज हमारे दृष्टि पत्र की बैठक हिमाचल के व्यापारी भाईयों के साथ भी हुई, जिसमें व्यापार सरलीकरण हेतु अनेको सुझाव भी आए। जिसमें हम छंटनी के बाद दृष्टि पत्र में व्यापारियों को भी जगह देंगे। इसी प्रकार हमारे समाज के सभी वर्गों के साथ बैठक होने जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %