उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की जांच सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराई जाये

0 0
Read Time:2 Minute, 19 Second

जोशीमठ: पूर्व कैबिनेट मंत्री और बद्रीनाथ के विधायक राजेन्द्र भण्डारी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विधानसभा में पिछले दरवाजे से हुए भर्ती घोटालों की जांच हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी मे सीबीआई से कराई जानी चाहिए तभी इन घोटालों के सबसे बड़े गुनहगारों तक पहुंचा जा सकता है।

विधायक भण्डारी ने जोशीमठ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार एक हाकिम सिंह को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है,लेकिन जो बड़े हाकिम सिंह सफेदपोश व ब्यूरोक्रेट्स हैं उन तक पहुंचने के लिए सीबीआई जाँच का होना बेहद जरूरी है,तभी देवभूमि उत्तराखंड के लाखों बेरोजगार युवाओं को न्याय मिल सकेगा।

भण्डारी ने कहा कि एसटीएफ अपनी जांच कर रही है उनकी जांच पर संदेह नहीं है लेकिन अब यह भर्ती घोटाला इंटरस्टेट का मामला हो गया है,इसलिए जांच का दायरा भी बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 राज्य गठन के बाद से जिसके भी कार्यकाल मे भर्तियां हुई हैं सभी की जांच होनी चाहिए और उत्तराखंड के बेरोजगारों के साथ धोखा करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

पत्रकार वार्ता के दौरान नगरपालिका जोशीमठ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार,ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार,पूर्व प्रमुख प्रकाश रावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम फर्स्वाण,जिला महामंत्री रजनीश पंवार, प्रदेश प्रवक्ता कमल रतूड़ी, राकेश रंजन विलिंगवाल व रोहित परमार सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %