मुख्यमंत्री धामी ने धारचूला मे हुए नुकसान का किया हवाई सर्वेक्षण

0 0
Read Time:1 Minute, 30 Second

पिथौरागढ़: आज धारचूला पिथौरागढ़) के खोतिला क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों की हर सम्भव मदद की जाएगी। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ एवं पुलिस द्वारा राहत और बचाव कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।

बता दें कि बीते शुक्रवार रात पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्रान्तर्गत लगातार हो रही भारी वर्षा तथा नेपाल के लासको गदेरे में बादल फटने के कारण धारचूला क्षेत्र में तल्ला खोतिला गाँव में लगभग 50 मकान ढूब गए। साथ ही पूर्व से भूस्खलित क्षेत्र एलधारा से पानी/मलवा नीचे नगर धारचूला में आने से मल्ली बाजार सड़क में पानी भर गया तथा मलबे से सड़क पर खड़े कुछ वाहन मलबे में दबे हैं। जिस से धारचूला के खोतीला में भारी नुकसान हुआ है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग लापता बताया जा रहे हैं। वहीं 36 घंटे बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %