वर्दी या हथियारों का प्रदर्शन सोशल मीडिया पर न करें रू डीआईजी

0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

मुुरादाबाद : मुरादाबाद परी क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी करके कहा है कि वर्दी या हथियारों का प्रदर्शन सोशल मीडिया पर न करें। साथ ही किसी भी वरिष्ठ अधिकारी या सहकर्मी पर टिप्पणी भी नियम के विरुद्ध मानी जाएगी।

गुरुवार को डीआईजी शलभ माथुर के निर्देश पर फिल्मी गानों पर वीडियो तैयार कर उसे इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करने के मामले में दो महिला सिपाहियों मुरादाबाद एसएसपी और अमरोहा एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिसके बाद डीआईजी शलभ माथुर ने जिले के पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिसकर्मियों को पढ़कर सुनाने के निर्देश दिए हैं।

पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश का कोई भी पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर हैं या अवकाश पर है तो प्रदेश पुलिस के प्रतिनिधि के रूप में उसकी गतिविधियां विभाग की प्रतिष्ठा से जुड़ी हैं। इसलिए पुलिस अधिकारी व कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पर ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की जाएगी, जो राष्ट्रीय सुरक्षा, सरकार की नीतियों, राजनैतिक दलों, विचारधाराओं या धर्मों से जुड़ी हैं। वर्दी या हथियारों का प्रदर्शन सोशल मीडिया पर डालना उचित नहीं माना जाएगा। किसी सहकर्मी या वरिष्ठ अधिकारी पर टिप्पणी भी नियम के विरुद्ध मानी जाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %