मंदिर न्यास श्री बाबा बालक नाथ शाहतलाई का तीन करोड़ 70 लाख का बजट पारित
बिलासपुर: मंदिर न्यास श्री बाबा बालक नाथ शाहतलाई की बैठक आज शाहतलाई में आयुक्त मंदिर न्यास एवं उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से झंडूता विधानसभा के विधायक जे.आर.कटवाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी को अपना मार्गदर्शन दिया और मंदिर न्यास के विभिन्न कार्यों को गति प्रदान करने के लिए अपने अमूल्य सुझाव दिए और श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर मंदिर न्यास के आय व्यय पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें मंदिर न्यास के अध्यक्ष एंव उपमण्डलधिकारी (ना.)झण्डूता कुलदीप पटियाल ने आय व्यय का व्यौरा प्रस्तुत करते हुए विधायक व हाउस को बताया कि वर्ष 2021 में न्यास द्वारा 2 करोड़ 64 लाख 50 हजार रूपये का प्रावधान मंदिर के विभिन्न विकास कार्यो के लिए किया गया था जिसके तहत 2 करोड़ 30 लाख 87 हजार रूपये से अधिक खर्च कर दिया गया है जबकि करोना काल के की वजह से 1 करोड़ 61 लाख 41 हजार 187 रूपये की आय हुई है। बैठक में 2022 के लिए मंदिर न्यास के विकास कार्यो के लिए 3 करोड़ 70 लाख के का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया है।
इस अवसर पर मंदिर न्यास के आयुक्त पंकज राय ने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्वार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और बाजार के साैंदर्यकरण के लिए टाईलों का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि मंदिर न्यास के कर्मचारियों को वैल्फेयर फंड़ और लीव इन्कैश्मैंट का भी प्रावधान किया जा रहा है।