शिक्षक दिवस पर शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं सम्मानित

0 0
Read Time:4 Minute, 15 Second

हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सभागार में हरिद्वार नागरिक मंच एवं इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सांसद एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं और शिक्षक- शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. निशंक ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य पशु समान है। शिक्षा मनुष्य को संस्कारित करती है। उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षक हमेशा मार्गदर्शक का कार्य करते है। जीवन में आत्मानुशासन होना बहुत जरूरी है, जो हमें तरक्की के रास्ते पर ले जाता है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन है, यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ही संपन्न हो पाया है।

नई शिक्षा नीति की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि देश में अब आईएएस बनना तो आसान होगा, परंतु शिक्षक बनना बहुत कठिन होगा। निशंक ने कहा कि शिक्षक छात्र-छात्राओं के भविष्य का निर्माण करता है, इसलिए उसका समाज में सर्वोच्च स्थान है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक ही नहीं बल्कि संरक्षक है।

विशिष्ट अतिथि राज्यसभा की सदस्य कल्पना सैनी ने कहा कि शिक्षक मानव संसाधन विकास का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। रानीपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक आदेश चौहान ने कहा कि शिक्षक के बिना सभ्य समाज के निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती है। उत्तराखंड महिला आयोग की संस्थापक अध्यक्ष रही डॉ संतोष चौहान ने कहा कि समाज के निर्माण में महिलाओं और शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर नागरिक मंच के मुख्य संरक्षक शिक्षाविद डॉ पीएस चौहान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक का समाज निर्माण में सबसे अधिक योगदान है। कार्यक्रम का संचालन डॉ नरेश मोहन ने किया।

इस अवसर पर विभिन्न स्कूल कॉलेजों के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा, डीपीएस के प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जग्गा, श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल की प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा, ओशो मार्शल आर्ट की राष्ट्रीय कोच श्रीमती आरती सैनी, शिक्षिका अंशु शर्मा सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर नागरिक मंच के पूर्व महामंत्री देवेंद्र शर्मा, कमला जोशी, प्रमोद चंद्र शर्मा, आरएस पाठक, नेहा मलिक, राधिका नागरथ आदि मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %