राज्य में हैलीपैड और हेलीपोर्टस बनाने के लिए मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश
देहरादून: उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शासन-प्रशासन तेजी से काम कर रहा है। पर्यटन को बेहतर बनाने और लोगों की आसानी को देखते हुए राज्य में हैलीपैड और हेलीपोर्टस बनाने का काम चल रहा है। देहरादून सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने प्रदेश में बनाए जा रहे हेलीपोर्ट्स और हेलीपैड्स की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मसूरी, नैनीताल और हरिद्वार जैसे पर्यटक स्थलों में 2 या 2 से अधिक हेलीपोर्ट्स या हेलीपैड्स बनाए जाएं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्य सचिव ने बैठक में सभी हेलीपोर्ट्स और हेलीपेड्स की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि नए प्रस्तावित हेलीपोर्ट्स या हेलीपैड्स में फीजिबिलिटी शीघ्र करवा ली जाए।
फॉरेस्ट क्लीयरेंस और लैंड एक्विजिशन के कार्यों में भी तेजी लाते हुए शीघ्र अतिशीघ्र इनका निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में इस समय कुल 83 हेलीपैड्स हैं, जिसमें 51 सरकारी और 32 प्राइवेट हैं। साथ ही अंडर कंस्ट्रक्शन हेलीपैड्स की संख्या 22 है। पर्यटन विभाग ने 33 नए हेलीपोर्ट्स और हेलीपैड्स प्रस्तावित किए हैं। जनपदों द्वारा 10 नए प्रस्ताव भेजे गए हैं।