टाटा स्टील पंजाब में करेगा 2600 करोड़ का पूंजी निवेश
चंडीगढ़: टाटा समूह पंजाब में 2600 करोड़ का पूंजी निवेश करेगा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में टाटा स्टील लिमिटेड के ग्लोबल सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंदरन को प्लांट स्थापित करने के लिए जमीन के अलॉटमेंट का पत्र सौंपा।
टाटा समूह के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पंजाब को औद्योगिक क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए दृढ़ प्रतिबद्ध हैं और टाटा ग्रुप का निवेश इस दिशा में अगला कदम है। नरेंदरन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के साथ उनके कार्यालय में मुलाकात की।
राज्य में टाटा ग्रुप का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के औद्योगिक इतिहास में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जाने वाला है, क्योंकि विश्व स्तर की इस अग्रणी कंपनी का राज्य में पहला निवेश है। उन्होंने आशा अभिव्यक्त की कि इस बड़े औद्योगिक समूह द्वारा निवेश करने से राज्य के औद्योगिक विकास की गति और तेज होगी। भगवंत मान ने आगे कहा कि यह पंजाब के लिए बहुत गर्व की बात है और राज्य में प्लांट की स्थापना और कार्यशील करने में टाटा ग्रुप को राज्य सरकार पूरा सहयोग देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के नौजवानों को इस प्रोजेक्ट का बहुत लाभ होगा, क्योंकि इससे रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि टाटा ग्रुप इस प्रोजेक्ट के पहले पड़ाव में लगभग 2600 करोड़ रुपए का निवेश करेगा, जिससे लुधियाना में पंजाब सरकार के हाई-टेक वैली इंडस्ट्रियल पार्क के साथ स्टील प्लांट स्थापित होगा।
मुख्यमंत्री ने ‘इन्वेस्ट पंजाब’ की टीम की भी पीठ थपथपाई, जिसने टाटा ग्रुप के भारत के पहले स्क्रैप आधारित स्टील प्लांट की स्थापना के लिए टाटा स्टील के प्रबंधकों के प्रयासों को सहयोग किया। भगवंत मान ने बताया कि यह प्लांट पीएसआईईसी द्वारा विकसित किए गए अत्याधुनिक औद्योगिक पार्क के साथ लगने वाली 115 एकड़ जमीन में फैला होगा।
टाटा स्टील के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर ने पंजाब सरकार के निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि पंजाब में उन्होंने अपने इच्छुक ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट का सही ठिकाना ढूँढ लिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बाजार और स्क्रैप पैदा करने वाले ऑटो हब के नजदीक होने के कारण पंजाब इलेक्ट्रिक आर्क फरनेस के लिए उपयुक्त स्थान है। टाटा स्टील ग्रुप प्रति साल 34 मिलियन टन कच्चे स्टील की सालाना सामर्थ्य वाली शीर्ष की वैश्विक स्टील कंपनियों में से एक है।
दुनिया भर में संचालन और व्यापारिक तौर पर मौजूदगी होने के स्वरूप यह विश्व के भौगोलिक तौर पर सबसे विभिन्नता वाले स्टील उत्पादकों में से एक है। इस ग्रुप ने 31 मार्च 2021 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में 21.06 बिलियन अमरीकी डॉलर का साझा कारोबार दर्ज किया।
इस मौके पर निवेश प्रोत्साहन मंत्री अनमोल गगन मान, मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ, प्रमुख सचिव दिलीप कुमार, सीईओ इन्वेस्ट पंजाब कमल किशोर यादव, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव रवि भगत और कुमार अमित के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।