मोहाली में कैंसर अस्पताल के लिए पंजाब सरकार ने दी जमीन : मनीष सिसोदिया

0 0
Read Time:3 Minute, 49 Second

ऊना: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंजाब में एक अस्पताल के उद्घाटन करने पर दिल्ली के उपमुख्मंत्री ने देवभूमि हिमाचल से तंज कसा है। ऊना जिला के झलेड़ा में वीरवार को आयोजित एक जनसभा में मनीष सिसोदिया ने कहा कि विगत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के मोहाली में एक कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करके गए हैं और बड़ी-बड़ी बातें करके इसका श्रेय ले रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस कैंसर अस्पताल बनाने के लिए जमीन पंजाब सरकार ने दी, 400 करोड़ किसी निजी कंपनी ने लगाए और मोदी जी कहते हैं कि मैंने बनाया। लेकिन दिल्ली में प्राईवेट नही सरकारी अस्पताल बनाए जा रहे हैं।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया व पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हिमाचल की जनता को स्वास्थ्य गारंटी देते हुए स्वास्थ्य बुकलेट का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व मंहगाई से लड़ने के लिए काम कर रही है।

सरकार ने कई ऐसी योजनाएं बनाई हैं, जिससे महंगाई से लड़ने में सहायता मिल रही है। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली में अब पंजाब में और आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में बड़ा बदलाव होगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य व शिक्षा माॅडल की देश ही नही बल्कि विश्वभर में चर्चा होती है। मोहल्ला क्लीनिक अरविंद केजरीवाल की इस देश को ऐसी देन है जो कि आज तक किसी पार्टी ने नही दी। आजादी के 75 सालों में ना तो कांग्रेस-भाजपा सरकार ने ऐसी योजना शुरू की और ना ही पूरे विश्व में ऐसी कोई स्वास्थ्य योजना इससे पहले आई। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की योजना चलाकर सभी को निशुल्क उपचार उपलब्ध करवाया।

आज दिल्ली का अमीर से अमीर और गरीब से गरीब व्यक्ति भी इस मोहल्ला क्लीनिक में अपना उपचार करवा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के बारे में कई बार खबरें सुनने को मिलती हैं कि गर्भवती महिला को चारपाई से अस्पताल पहंुचाया जा रहा है, क्योंकि उसके घर तक अभी तक सड़क ही नही बनी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 15 से 18 प्रतिशत बजट स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किया जा रहा है, जबकि हिमाचल में केवल पांच प्रतिशत बजट ही हैल्थ पर खर्च हो रहा है।

मनीष सिसौदिया ने कहा कि हिमाचल एक हराभरा राज्य है, जहां की आवोहवा से तो वैसे ही बीमार व्यक्ति ठीक हो जाता है और अगर स्वास्थ्य सेवाएं ओर सुदृढ़ होंगी तो जनता को बेहतर उपचार मिलेगा। अगर हिमाचल में दिल्ली माॅडल को लाना है तो आप पार्टी की सरकार बनानी होगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %