राज्य स्तरीय हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना समारोह में मुख्यतिथि होंगे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

कुल्लू: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आगामी 25 अगस्त को कुल्लू प्रवास पर होंगे। इस दिन प्रातः 11 बजे वह ढालपुर मैदान में राज्य स्तरीय हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिला परिषद सभागार कुल्लू में जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के साथ-साथ प्रगतिशील हिमाचल समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ढालपुर मैदान से हिमाचल के सभी जिलों के हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना की लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बात करेंगे और उनके अनुभव जानेंगे। समारोह का प्रसारण एलईडी स्क्रीनों के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिलों में होगा। ढालपुर मैदान में तीन एलईडी स्क्रीनें स्थापित की जाएंगी।

उधर, मंत्री ने हर घर तिरंगा की जिला में सफल मुहिम पर खण्ड विकास अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त की। खण्ड विकास अधिकारियों ने बताया कि जिला के विभिन्न भागों में प्रभात फेरियां व तिरंगा यात्राएं निकाली गई और लोगों से बहुत अच्छा रिस्पांस प्राप्त हुआ। यह भी अवगत करवाया कि प्रत्येक घर में तिरंगा फहराया गया और सभी परिवारों ने तिरंगे के लिये खुले मन से इसकी लागत दी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %