खौफनाक पुलिस ने पीठ पर गर्म रॉड से लिखा गैंगस्टर

0 0
Read Time:3 Minute, 0 Second

पंजाब: जज के सामने आते ही तरसेम सिंह ने अपनी कमीज उतार दी और पीठ पर पुलिस की दरिंदगी का सबूत दिखाया और अत्याचार की व्यथा सुनाई। पीड़ित ने मेडिकल जांच करवाने की गुहार लगाई। कपूरथला सेशंस न्यायालय में पंजाब पुलिस का खौफनाक चेहरा सामने आया। थाना ढिलवां में दर्ज डकैती के मामले में फिरोजपुर जेल से लाए गए कैदी ने भरी अदालत में कमीज उतार कर जब पीठ दिखाया तो हर कोई हैरान रह गया। कैदी बोला, जज साब! पुलिस ने मेरी पीठ पर जबरन गर्म रॉड से गैंगस्टर लिखा है। पंजाब पुलिस की इस अमानवीय व्यवहार को देखते ही जहां जज अवाक रह गए, वहीं कोर्ट रूम में मौजूद तमाम अमला सन्न रह गया। कैदी की अपील पर जज ने सिविल अस्पताल कपूरथला को मेडिकल जांच का आदेश दिया।

जानकारी के अनुसार कपूरथला के थाना ढिलवां में साल 2017 में एफआईआर नंबर 23 दर्ज की गई थी। इसमें आरोपी तरसेम सिंह उर्फ जोधा निवासी ढिलवां और अन्य के खिलाफ डकैती की योजना करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी तरसेम सिंह पर सूबे के अलग-अलग थानों में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और इस समय फिरोजपुर जेल में बंद है। उक्त मामले में बुधवार को आरोपी तरसेम सिंह को फिरोजपुर जेल से कपूरथला की सेशंस कोर्ट में अतिरिक्त जिला व सेशंस जज राकेश कुमार की अदालत में पेश किया गया। जज के सामने आते ही तरसेम सिंह ने अपनी कमीज उतार दी और पीठ पर पुलिस की दरिंदगी का सबूत दिखाया और अत्याचार की व्यथा सुनाई। पीड़ित ने मेडिकल जांच करवाने की गुहार लगाई। जज ने कैदी की पीठ पर गैंगस्टर लिखा देख तुरंत सिविल अस्पताल कपूरथला को मेडिकल जांच का आदेश दिया।

अस्पताल 20 अगस्त को रिपोर्ट पेश करेगा। सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. संदीप धवन ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद कैदी तरसेम सिंह की मेडिकल जांच की गई है। प्राथमिक जांच में किसी गर्म रोड से गैंगस्टर लिखा है। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी रिपोर्ट तैयार कर अदालत में पेश करेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %