अमृत महोत्सव के तहत क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन

0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

हरिद्वार: सिटी मजिस्ट्रेट ने रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ समारोह के तहत भगतसिंह चौक से बालक और बालिकाओं की अलग-अलग आयु वर्ग में क्रास कन्ट्री दौड़ का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। उन्होंने कहा कि भारत की अधिकांश जनसंख्या युवा है तथा आज युवा प्रतिभाएं हर क्षेत्र में निखरकर सामने आ रही हैं।

क्रास कण्ट्री दौड़ में सर्वप्रथम अण्डर-16 बालक-बालिकाओं को, ओपन वर्ग में बालक-बालिकाओं को भारत माता की जय, वन्दे मातरम की गूंज के बीच हरी झण्डी दिखाकर भगत सिंह चौक से रवाना किया गया। क्रास कन्ट्री दौड़ टिबड़ी रेलवे क्रासिंग, टिबड़ी रोड, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मेन हॉस्पिटल बीएचईएल के सामने, बीएचईएल स्टेडियम, फायर गेट चौराहा होते हुये केन्द्रीय विद्यालय पहुंची, जहां पर क्रास कण्ट्री दौड़ का समापन हुआ। इस मौके पर सभी आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को उनके उत्साहवर्द्धन के लिए पुरस्कारों का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी आरएस धामी, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं रक्षक दल अधिकारी पूनम मिश्रा, अशोक वर्मा, नवीन चौहान, विक्रम सिंह, अनुराग राठी, प्रदीप कुमार, शिखा बिष्ट सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %