काबीना मंत्री ने शहीद द्वार का किया उद्घाटन

0 0
Read Time:1 Minute, 53 Second

देहरादून: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को मसूरी विधासभा क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर काण्डली गांव में शहीद राजू गुरुंग की 26वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शहीद द्वार का विधिवत उद्घाटन किया।

शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीद लांस नायक राजू गुरुंग की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य वीरों की एवं देशभक्तों की भूमि है। प्रथम विश्वयुद्ध से लेकर आजतक राज्य के हजारों रणबांकुरे भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी हैं। मंत्री जोशी ने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरना से भव्य राष्ट्रीय स्मारक बनाया गया है। उसी तर्ज पर राज्य के पांचवें धाम के रूप में सैन्यधाम का निर्माण देहरादून में करवाया जा रहा है। राज्य सरकार शहीदों के सम्मान और उनके परिजनों के साथ हमेशा खड़ी है।

इस मौके कार्यक्रम में ग्राम प्रधान लव कुमार तमंग, वंदना बिष्ट, संदीप कुमार, नेहा थापा, उषा चौहान, सपना कुंवर, नैन सिंह पवार, गोविंद सिंह देउपा, कमला जोशी, मोहन महर, ममता जोशी, सपना कुमार सहित शहीद के परिजन सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %