आईपीएस अधिकारी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कर रहा था ठगी,पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 13 Second

देहरादून: आईपीएस अधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दोस्तों से ठगी करने वाले आरोपी को एसटीएफ ने मेवात (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.टीम ने फर्जी आईडी की जानकारी के लिए फेसबुक से पत्राचार किया गया. वहीं मोबाईल नंबर, ई-मेल आईडी, ई-वॉलेट, और बैंक खातों की जानकारी की गई तो पता चला कि फेसबुक आईडी हरियाणा के मेवात क्षेत्र से संचालित हो रही है।

3 जून 2021 को निलाभ किशोर निवासी देहरादून ने शिकायत दर्ज कराई थी वो साल 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. निलाभ किशोर ने बताया कि फेसबुक पर किसी अज्ञात द्वारा उनके नाम की फर्जी आईडी बनाकर उनके दोस्तों से रुपयों की मांग की जा रही है. शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. पुलिस टीम ने फर्जी आईडी की जानकारी के लिए फेसबुक से पत्राचार किया गया। वहीं मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, ई-वालेट, और बैंक खातों की जानकारी की गयी तो पता चला कि फेसबुक आईडी हरियाणा के मेवात क्षेत्र से संचालित हो रही है. जिस पर पुलिस टीम को तत्काल हरियाणा, राजस्थाना, उप्र आदि राज्यों के लिए रवाना की गई. पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयोग फर्जी फेसबुक आईडी संचालित करने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर आरोपी अशफाक निवासी ग्राम सिंगार थाना बिचौल जनपद नूंंह, मेवात हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %